Heavy Rain को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया Alert,इन States में हो सकती है भारी बारिश | वनइंडिया

2019-09-08 215

Weather Forecast: Heavy Rainfall in 9 states,Red alert in Karnataka.

दिल्ली और उसके आसपास शनिवार को हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस वाली गरमी से थोड़ी राहत मिली है।वहीं मौसम विभाग की तरफ से कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही विदर्भ, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पूर्वी मध्यप्रदेश, ओडिशा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, मराठवाड़ा, कर्नाटक))के तटीय इलाके और केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

#HeavyRain #WeatherForecast #IMD #KarnatkaRedAlert